Thursday, 11 September 2014

Sensex up 87 pts in early trade on govt's disinvestment move

दूसरे कारोबारी सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सरकार के विनिवेश के फैसले का असर देखने को मिला। इसके चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज का तीन शेयरों को सेंसेक्स 87 अंकों की बढ़त के साथ 27145.18 अंकों पर खुला। यह बढ़त इसमें 0.32 फीसद की रही। कोल इंडिया, ओएनजीसी और एनएचपीसी के शेयरों को बेचने के लिए सरकार द्वारा दी गई हरी झंडी की बदौलत आज सेंसेक्स में यह तेजी देखी गई। पिछले सत्र के दौरान सेंसेक्स ने करीब 262.44 अंकों की गिरावट देखी थी।

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 30.40 अंकों की तेजी के साथ 8124.50 पर खुला। इसमें यह तेजी 0.38 फीसद की रही। गौरतलब है कि केबिनेट कमेटी ऑन इक्नोमिक अफेयर्स सीसीईए ने ने कोल इंडिया लिमिटेड के पांच फीसद, ओएनजीसी के 11.36 फीसद और एनएचपीसी के कुछ शेयर बेचने पर अपनी मुहर लगा दी है। इससे उत्साहित बाजार में आज यह तेजी देखने को मिली है।

Source: News in Hindi and Newspaper

No comments:

Post a Comment