Wednesday, 17 September 2014

Victoria park case hearing in vidhansabha

विक्टोरिया पार्क अग्निकांड से जुड़े प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय किए गए एक सदस्यीय आयोग के समक्ष आज लखनऊ के यूपी सदन में सुनवाई होनी है। पक्ष रखने के लिए पीड़ित पक्ष, जिला प्रशासन, आरोपी अधिकारी और आयोजक भी लखनऊ आ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मेरठ के विक्टोरिया पार्क में लगे मेले में 10 अप्रैल, 2006 को आग लग गई थी। इसमें 64 लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि 161 लोग घायल हो गए थे। विक्टोरिया पार्क अग्निकांड की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान आयोजकों के वकील ने कहा था कि अग्निकांड की जांच के गठित आयोग ने उनके पक्षों को नहीं सुना और एकतरफा कार्रवाई की गई है। आयोजकों के इस पक्ष पर गौर करते हुए पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस एसबी सिन्हा की अगुवाई में एक सदस्यीय आयोग का गठन कर सभी पक्षों को सुनने को कहा था। गर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट में अग्निशमन, नगर निगम तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। साथ ही आयोजकों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप था।

यूपी सदन में आज होने वाली सुनवाई में मेरठ जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही आयोजक लखनपाल तोमर, सिद्धार्थ मनोहर और असित गुप्ता को भी बुलाया गया है। एडीएम सिटी एसके दुबे ने बताया कि आयोजक सहित सभी पक्षों को सूचित कर दिया गया है। उन अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है, जो घटना के वक्त मेरठ में तैनात थे और उनकी भूमिका पर तमाम सवाल खड़े हो गए थे। जिला प्रशासन से डीएम पंकज यादव, एडीएम सिटी एसके दुबे, एडीएम एलए डीपी श्रीवास्तव, नगर निगम और बिजली विभाग के नामित अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट में विक्टोरिया पार्क अग्निकांड आहत कल्याण समिति के सचिव संजय गुप्ता की याचिका पर सुनवाई चल रही है। संजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ितों के लिए न्याय की जो लड़ाई उन्होंने छेड़ी है, उसे मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगे।

No comments:

Post a Comment