Wednesday, 1 January 2014

Most dowtnloaded smartphone apps of 2013




टोरंटो। स्मार्टफोन पर सर्वाधिक पसंद किये जा रहे स्नैपचैट, वाइन और कैंडी क्रश सागा प्रमुख एप्प है। दो प्रमुख एप्प स्टोर एप्पल का एप्प स्टोर और गूगल का प्ले स्टोर के अनुसार अरबों ने इसे डाउनलोड किया। इस वर्ष कम्यूनिकेशन, गेमिंग और इंटरटेनमेंट के लिए सबसे ज्यादा एप्स डाउनलोड किया गया। नये ट्रेंड्स में मील का पत्थर व मैच्योरेशन के लिहाज से 2013 वास्तव में रोचक वर्ष रहा। 

हालांकि आईफोन, एंड्रायड व दूसरे डिवाइसेज के लिए दोस्तों के साथ चैटिंग व कम्युनिकेशन के में पुराने एप्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पॉपुलर तो रहे ही पर उसमें बीते वर्ष स्नैपचैट जुड़ा और अधिक पॉपुलर भी हुआ। स्नैपचैट से यूजर्स को आप फोटोज और वीडियो भी भेजा जा सकता है। लेकिन ये तस्वीरें और वीडियो देख लेने के बाद कुछ पलों बाद खुद ब खुद गायब हो जाती है। 

2011 में लांच हुआ यह एप्प ब्रिटेन के सभी स्मार्टफोन में से एक-चौथाई में यह उपलब्ध है। 

वाइन-
यह एप्प विडियो शेयरिंग के लिए माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर के द्वारा लांच किया गया। यह वर्ष 2013 में सर्वाधिक डाउनलोड किए गए एप्स में से एक है।
कैंडी क्रशिंग सागा

2013 के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए एप्स में से एक कैंडी क्रश सागा इस साल के टॉप एप्स में शुमार हो गया है।

एंड्रॉयड 2.2 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस एप्प को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यह एप्प गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध है। कैंडी क्रश सागा में 400 से अधिक लेवल हैं जिन्हें यूजर खेल सकता है। इस गेम में कैंडी ग्राफिक्स भी हैं। 

Read more : News in Hindi

No comments:

Post a Comment