Saturday, 6 September 2014

Modi shouldn't be blamed for 2002 riots in Gujarat: Australian PM Abbott

भारत के दौरे पर आए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने टोनी एबॉर्ट ने नरेद्र मोदी को गुजरात दंगों के विषय में क्लीन चिट दी है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह ऐसा मानते हैं कि गुजरात दंगों के लिए मोदी को दोष देना गलत है। उन्होंने कहा कि कई बार लोग ऐसा मानते हैं कि क्योंकि वह उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे लिहाजा दंगों का दोष उन पर ही लगा दिया जाता है।

अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता है कि इस तरह के दंगे के लिए राज्य के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि मोदी को क्लीन चिट देने पर भी लोगों के हजारों सवाल उठ सकते हैं।

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उन दिनों को भी याद किया जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार आस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने मोदी को अलग तरह का नेता बताया, जो बेहद बिंदास छवि वाला है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में सामने वाले को अपनी बातों से संतुष्ट और प्रभावित करने की अद्भुत कला है।

एबॉट ने मोदी को एक ऊर्जावान व्यक्ति बताया जो भारत के लिए हर लिहाज से अच्छा है। इस इंटरव्यू के दौरान एबॉट परमाणु करार पर भी खुल कर बोले। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आस्ट्रेलिया भारत की ऊर्जा विकास में एक बड़ा सहयोगी बनें। 

No comments:

Post a Comment