अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता है कि इस तरह के दंगे के लिए राज्य के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि मोदी को क्लीन चिट देने पर भी लोगों के हजारों सवाल उठ सकते हैं।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उन दिनों को भी याद किया जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार आस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने मोदी को अलग तरह का नेता बताया, जो बेहद बिंदास छवि वाला है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में सामने वाले को अपनी बातों से संतुष्ट और प्रभावित करने की अद्भुत कला है।
एबॉट ने मोदी को एक ऊर्जावान व्यक्ति बताया जो भारत के लिए हर लिहाज से अच्छा है। इस इंटरव्यू के दौरान एबॉट परमाणु करार पर भी खुल कर बोले। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आस्ट्रेलिया भारत की ऊर्जा विकास में एक बड़ा सहयोगी बनें।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment