Thursday, 2 January 2014

Chinese Helicopter Rescues 52 From Ship Trapped in Antarctic Ice

सिडनी। अंर्टाकटिका में बर्फ और बर्फीले तूफान के बीच पिछले एक हफ्ते से फंसे रूसी अनुसंधान जहाज आइसबाउंड के सभी 52 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्हें सुरक्षित निकालने में बर्फ काटने वाले आस्ट्रेलिया आपूर्ति जहाज ने अहम भूमिका निभाई। इस जहाज से ही हेलीकॉप्टर भेजकर कुछ फेरे लगाकर अंर्टाकटिका के मौसम पर शोध करने के गए वैानिकों को सुरक्षित निकाला गया। आस्ट्रेलियाई मैरीटाइम सेफटी अथारिटी ने बताया कि अब एएमएसए ने उन्हें सलाह दी थी जिसका पालन करते हुए वह सभी 52 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से आस्ट्रेलियाई जहाज पर ले आए हैं। हालांकि रूसी जहाज अभी भी बर्फ में फंसा हुआ है। एक चीनी बर्फ तोड़ने वाले जहाज के एक हेलीकॉप्टर की मदद से 12 फेरे लगाकर इन लोगों को सुरक्षित लाया गया। 

उल्लेखनीय है कि रूसी जहाज पिछले 24 दिसंबर से फ्रेंच बेस से 100 अक्षांशीय मील की दूरी पर बर्फ बन चुके महासागर में फंस गया था। कई देशों के जहाजों से तब से उस जहाज तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन मीलों जमी बर्फ के कारण कोई भी जहाज के करीब तक नहीं पहुंच पाया था। बर्फीले तूफान के कारण कई दफा आस्ट्रेलिया बचाव दल के कई हेलीकाप्टर भी उस स्थान पर उतर नहीं पा रहे थे। क्योंकि वहां मौसम खराब होने से कुछ नहीं दिख रहा था। 

Read more : News in Hindi

No comments:

Post a Comment