Saturday, 4 January 2014

Focus on delivery of election promises:Omar to Kejriwal

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव के दौरान किए गए वादों पर ध्यान देना चाहिए न कि सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए सतही बातें करनी चाहिए। गौरतलब है कि काफी आलोचनाओं के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज 10 कमरों वाले सरकारी आवास को लेने से मना कर दिया। 

उमर अब्दुल्ला का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने उन्हें शीला दीक्षित के खिलाफ इसलिए वोट नहीं दिया था कि वे सरकारी बंगले में रहती हैं। उमर अब्दुल्ला ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखकर यह टिप्पणी की है। उमर को लगता है कि कोई इस बात की शिकायत नहीं करेगा कि वे 5 या 10 कमरों के घर में रहते हैं। बल्कि चुनाव के दौरान किए गए वादे अगर पूरे नहीं होंगे तो लोग उसकी शिकायत करेंगे। 

Read more : Hindi News

No comments:

Post a Comment