मुंबई। एक मराठी फिल्म ने अपने पहले ही वीकेंड पर पांच करोड़ रुपए कमा लिए हैं। दूसरी तरफ ब्लॉकबस्टर शोले की थ्रीडी संस्करण फिल्म शोले 3डी पूरे देश में रिलीज होने के बावजूद दो दिन में महज 3.75 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई।
शुक्रवार को रवि जाधव द्वारा निर्देशित फिल्म 'टाइमपास' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर पांच करोड़ रुपए कमा लिए हैं। यह पहले कभी किसी मराठी फिल्म के लिए नहीं सुना गया। इस फिल्म को समीक्षकों से भी खूब सराहना मिली है।
फिल्म के निर्माता निखिल साने मानते हैं कि उन्होंने फिल्म से ऐसी कमाई की उम्मीद नहीं की थी। साने कहते हैं, 'यह पहली बार था जब हमें 250 स्क्रीन पर फिल्म दिखाने का मौका मिला। इसका मतलब था हमारी फिल्म के 6000 शो एक हफ्ते में चलेंगे और इनमें से ज्यादातर फुल चल रहे हैं। पिछला रिकॉर्ड फिल्म दुनियादारी के नाम था। उसने हफ्तेभर में पांच करोड़ रुपए कमाए थे। हमारी फिल्म की बड़ी ओपनिंग की उम्मीद तो रवि के नाम के कारण थी लेकिन इतनी भव्य होगी यह नहीं सोचा था।
रवि अपने फिल्म बालगंधर्व और नटरंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। वे कहते कि उन्होंने जानबूझ कर यह हलकी-फुलकी लव स्टोरी नए कलाकारों को लेकर बनाई थी।
निर्देशक का कहना है, यह युवाओं पर आधारित फिल्म है और इस पर मिल रही प्रतिक्त्रियाएं अविश्वसनीय है। बल्कि कुछ थिएटर मालिकों ने मुझे कॉल करके बताया कि उन्हें हिंदी फिल्मों के शो रोककर हमारी फिल्म दिखाना पड़ रही है। यह वाकई कमाल की बात है।
Source : Bollywood News in Hindi
No comments:
Post a Comment