सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अंतिम एशेज टेस्ट से पहले इंग्लिश बल्लेबाजों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह जानबूझकर तेज गेंदबाजों से बचने के लिए साइड स्क्रीन में दिक्कत होने का बहाना न बनाएं।
हालांकि यह आम बात है कि दर्शक द्वारा साइड स्क्रीन के पास व्यवधान पहुंचाने पर बल्लेबाज पीछे हट जाता है, लेकिन जॉनसन का कहना है कि सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों ने लगातार यही रवैया अपनाया, जिससे लगता है कि उनकी मंशा और कुछ थी। बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा कि पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भी वह इंग्लिश बल्लेबाजों से यही उम्मीद करते हैं। जॉनसन ने कहा, 'जब से मैं खेल रहा हूं, मैंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इसी तरह खेलते हुए देखा है। जब जरूरत से ज्यादा ऐसा होता है तो यह निराशाजनक है। यह उनकी रणनीति का हिस्सा है।' चौथे टेस्ट मैच में केविन पीटरसन और जॉनसन के बीच इसी को लेकर तीखी बहस भी हुई थी। जॉनसन इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए हैं।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रैड हाडिन ने कहा है कि खराब क्षेत्ररक्षण की वजह से इंग्लैंड की टीम बिखरी हुई नजर आ रही है। हाडिन ने कहा, 'मुझे लगता है कि इंग्लैंड का क्षेत्ररक्षण चिंता का विषय है। मेलबर्न में भी कप्तान कुक ने दो कैच छोड़े। मुझे उनमें एकजुटता की कमी नजर आती है।'
Read more : Cricket News in Hindi
No comments:
Post a Comment