Wednesday, 1 January 2014

Sehwag and gambhir fail again in Ranji Trophy

नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के सस्ते में आउट होने की वजह से रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' मुकाबले में दिल्ली की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी दयनीय रही। मेजबान टीम पर कर्नाटक के खिलाफ भारी हार का संकट मंडरा रहा है। कर्नाटक से पहली पारी में 87 रन से पिछड़ने के बाद दिल्ली ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 132 रन पर छह विकेट खो दिए हैं। पहली पारी में 202 रन बनाने वाली दिल्ली के पास अब 45 रन की बढ़त है और उसके केवल चार बल्लेबाज बाकी हैं। कर्नाटक ने पहली पारी में 289 रन बनाए थे।

सहवाग (11) का बुधवार को निराशाजनक प्रथम श्रेणी सत्र समाप्त हो गया। उन्होंने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। सहवाग ने पूरे रणजी सत्र में 234 रन बनाए। हरियाणा के खिलाफ दूसरी पारी में 50 रन बनाने वाले सहवाग ने 13 पारियों में 20 से भी कम औसत से रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन के बाद यह उम्मीद करना की उन्हें जीवनजोत सिंह और अपने सलामी जोड़ीदार गंभीर (578 रन) की जगह उत्तर क्षेत्र टीम में शामिल किया जाएगा बेमानी होगा। गंभीर (26) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। चायकाल तक दिल्ली ने 41 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। मिथुन मिन्हास ने 32, रजत भाटिया ने 30 और राहुल यादव ने 17 रन बनाए। खराब रोशन के कारण खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। स्टंप के समय वरुण सूद आठ और मनोज चौहान बिना खाता खोले क्रीज पर थे।

इससे पहले ओपनर करुण नायर (105) के पहले प्रथम श्रेणी शतक की बदौलत कर्नाटक अपने कुल स्कोर में 63 रन जोड़ने में सफल रहा। मेहमान टीम ने पांच विकेट पर 226 रन से आगे खेलना शुरू किया। वरुण सूद (3/93) और आशीष नेहरा (3/39) दिल्ली के सफल गेंदबाज रहे।

No comments:

Post a Comment