शूमाकर का परिवार ग्रेनोबल के अस्पताल में ही है। गौरतलब है कि रविवार को स्कीइंग करते हुए शूमाकर गिर गए थे व उनका सिर पत्थर से टकरा गया था। हादसे के बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्रेनोबल के अस्पताल लाया गया, जहां शूमाकर कोमा में चले गए थे।
डॉक्टरों ने बताया कि सोमवार को दूसरा ऑपरेशन खून के थक्के को हटाने के लिए किया गया था, जो मस्तिष्क पर दबाव डाल रहा था। डॉक्टरों ने शूमाकर के परिवार के साथ सलाह-मशविरे के बाद दूसरा ऑपरेशन किया। परिवार ने भी नई प्रक्रिया पर राजी होने का मुश्किल फैसला किया। हालांकि आइसीयू के प्रमुख जीन फ्रैंकोइस पायेन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि शूमाकर अब भी खतरे में हैं।
पायेन ने कहा कि हम अभी भविष्य को लेकर कोई अटकलबाजी नहीं लगा सकते। इस बीच, डॉक्टरों ने दावा किया कि वह शूमाकर की हालत में सुधार से हैरान हैं लेकिन इस जर्मन ड्राइवर की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
Read more : Sports News in Hindi
No comments:
Post a Comment