नई दिल्ली। वर्ष 2014 में एक बार फिर नए इनोवेशंस के साथ गैजेट्स धूम मचाने को तैयार हैं। नया साल स्मार्ट वॉचेज के लिए हॉट रहेगा। एपल अपनी नई फ्लैक्सिबल स्मार्टवॉच के साथ बाजार में धूम मचाने की तैयारी में है, तो सैमसंग अपने फ्लैक्सिबल फोन को कोरिया के बाद दूसरे बाजारों में भी लॉन्च कर सकता है। गैजेट्स के दीवाने भी एपल के आईफोन 6 और उसके नजदीकी कॉम्पिटिटर सैमसंग गैलेक्सी 5 के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं।
आइए जानते हैं, 2014 में कौन-कौन से टॉप गैजेट्स टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में दस्तक देने की तैयारी कर रहे हैं..
गूगल ग्लास
अपनी लॉन्चिंग से पहले ही गूगल ग्लास ने बाजार में खासी धूम मचा दी थी। अपने एक्सप्लोरर प्रोग्राम के जरिए गूगल ने कुछ सेलेक्टेड यूजर्स को यूज करने के लिए भी दिया था, अब उम्मीद जताई जा रही है कि साइंस फिक्शन मूवीज की तरह दिखने वाला गूगल ग्लास 2014 में बाजार में लॉन्च हो सकता है। जो लोग साइंस फिक्शन मूवीज के कैरेक्टर जैसा दिखना चाहते हैं, उनका इंतजार 2014 में खत्म हो सकता है। गूगल ग्लास के इंप्रेसिव फीचर्स ने गैजेट फ्रीक्स का दिल लूट लिया था, जिसमें यूजर चलते-फिरते न केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट इन्फॉर्मेशन पा सकेंगे, बल्कि नेविगेशन के साथ वॉयस सर्चिंग भी कर सकेंगे। इसके अलावा, गूगल ने अपनी इस खास डिवाइस के लिए कुछ एप्स भी लॉन्च की हैं, जिन्हें इस चश्मे में इंस्टॉल किया जा सकेगा।
गैलेक्सी राउंड टू
सैमसंग का नया फ्लैक्सिबल स्क्रीन वाला फोन 2013 में काफी चर्चा में रहा था। उम्मीद जताई जा रही थी कि सैमसंग कोरिया के बाद दुनिया के बाकी देशों में जल्द ही इस फोन को इंट्रोड्यूस कर सकता है। सैमसंग इसमें नए फीचर्स भी एड-ऑन कर सकता है। हालांकि इससे पहले एलजी भी जी फ्लेक्स के नाम से अपना फ्लैक्सिबल फोन बाजार में उतार चुका है। लेकिन दुनिया को इंतजार है कि सैमसंग अपने इस फोन में क्या नया करके दिखाता है। सैमसंग के गैलेक्सी राउंड में 5.7 इंच का डिस्प्ले और हल्का-सा कर्व है। फोन की बॉडी हार्ड है और यह फ्लैक्सिबल नहीं है यानी यह न तो मुड़ सकती है और न ही लचीली है। सैमसंग गैलेक्सी में 5.7 इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।
आइपैड प्रो
आइपैड एयर और आइपैड मिनी की पॉपुलैरिटी को देखकर एपल अब कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहा है। रेटिना डिस्प्ले वाले एपल के प्रोडक्ट्स को जिस तरह से बाजार ने हाथोंहाथ लिया, उसके बाद अब एपल आइपैड सीरीज में नई डिवाइस बाजार में लाने वाला है। नए साल में एपल आइपैड के साथ एक्सपेरिमेंट करने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि एपल आइपैड प्रो के नाम से 12.9 इंच की स्क्रीन वाला आइपैड लॉन्च कर सकता है। प्रो में न केवल ज्यादा बेहतर ग्राफिक्स होंगे, बल्कि उसमें प्रोसेसर भी पावरफुल होगा। पिछली बार आइपैड एयर में एपल ने टचआईडी नहीं देकर यूजर्स को निराश किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि नए आइपैड में बेहतर अपग्रेड्स के साथ फोटोग्राफी के लिए बढि़या कैमरा भी होगा।
आइवॉच
काफी समय से खबर थी कि एपल जल्द ही फ्लैक्सिबल डिस्प्ले वाला स्मार्टवॉच लॉन्च कर सकता है। उम्मीद है कि एपल का यह वॉच 2014 की शुरुआत में ही लॉन्च हो जाएगा। यह नई वॉच फिटनेस फीचर्स से लैस होगी। एपल अपनी नई वॉच सैमसंग गैलेक्सी गियर को कड़ी टक्कर देने के लिए डेवलप कर रहा है। वॉच को आइफोन से कनेक्ट करके ईमेल्स, टेक्स्ट और एप नोटिफिकेशंस एक्सेस की जा सकेंगी। इसकी खासियत होगी कि इसमें लो पावर्ड ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है, जिससे इसकी बैटरी कम खर्च होगी।
एंड्रॉयड टैबलेट
जैपनीज गैमिंग कंपनी अब टैबलेट बाजार में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। निनतेंदो 2014 में अपनी एंड्रॉयड टैबलेट डिवाइस लॉन्च कर सकता है। निनतेंदो के ट्वीट के मुताबिक, नई टैबलेट डिवाइस एंड्रॉयड ओएस बेस्ड होगी और उस पर एजुकेशनल गेम्स खेले जा सकेंगे। निनतेंदो की टैबलेट लॉन्च करने की योजना से किड्स बाजार पर पकड़ बनाने की है, जिस पर फन के साथ एजुकेशन गेम्स भी खेले जा सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इस एंड्रॉयड टैबलेट डिवाइस को पैरेंट्स हाथोंहाथ लेंगे।
8 इंच टैबलेट
नोकिया भी अब टैबलेट मार्केट में कूदने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इस साल भी कुछ ऐसी खबरें आई थीं कि नोकिया अपनी टैबलेट डिवाइस लॉन्च कर सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। माना जा रहा है कि अगले साल में नोकिया टैबलेट मार्केट के साथ कुछ नया कारनामा करने की तैयारी कर रहा है। खबरें हैं कि नोकिया 8 इंच की टैबलेट डिवाइस लाने की तैयारी कर रहा है। संभावना है कि 2014 की शुरुआत में ही यह सौगात मिल सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि नोकिया की नई टैबलेट लूमिया फ्लैगशिप में ही लॉन्च कर सकती है। इसमें क्वैलकॉम प्रोसेसर के साथ विंडोज आरटी 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम भी होगा। खबर यह भी है कि नोकिया इस टैबलेट में कुछ इनोवेटिव भी करने जा रहा है। संभावना है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी, प्योरव्यू कैमरा, लाइव टाइल्स के साथ यूजर्स के पास दिन या रात में क्लियर पिक्चर्स लेने का भी ऑप्शन होगा।
आईफोन 6
एपल की आइफोन सीरीज अभी तक सुपरहिट रही है। उम्मीद है कि 2014 में एपल आइफोन में कुछ नया इनोवेशन कर सकता है। कहा जा रहा है कि नया आइफोन मई 2014 में लॉन्च हो सकता है। आईफोन6 में 4.8 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन होगी और आइओएस 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा। इसके अलावा, इसमें ओएलइडी डिस्प्ले, प्रेशर सेंसिटिव टच स्क्रीन के साथ होम बटन का ऑप्शन भी होगा। इसमें 2,000 एमएएच की मैराथन बैटरी होगी और यह 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के स्टोरेज साइजेज के साथ बाजार में आएगा।
जी फ्लेक्स
सैमसंग के गैलेक्सी राउंड टू की लॉन्चिंग की जबरदस्त तैयारी को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने भी अपनी मार्केट स्ट्रैटेजी बना ली है। एलजी अपने फ्लैक्सिबल फोन जी फ्लेक्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल की शुरुआत में ही एलजी इसे लॉन्च कर सकता है। एलजी के कवर्ड डिस्प्ले वाले जी फ्लेक्स में सेल्फ-हीलिंग कोटिंग का फीचर है, जिससे इस पर लगने वाले स्कै्रच खुद ही ठीक हो जाएंगे। फ्लेक्स में 1280श्720 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाला 6 इंच का एचडी डिस्प्ले, 2.26 गीगाहर्ट्ज क्वैडकोर स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर, गेमिंग के लिए 450 मेगाहर्ट्ज एड्रिनो 330 जीपीयू और 2 जीबी रैम है। यह एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन को सपोर्ट करेगा और इसमें 13 मेगापिक्सल्स का बैक कैमरा और 2.1 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा होगा। एलजी इस फोन की कीमत 60 हजार रुपये से ज्यादा रख सकता है।
स्कैनैडू स्काउट
कुछ इंजीनियर्स, डॉक्टर्स और डिजाइनर्स ने मिल कर स्कैनैडू स्काउट डिवाइस डेवलप की है, जो पल्स ट्रांजिट टाइम, हार्ट रेट, इलेक्ट्रिकल हार्ड एक्टिविटी, टेंपरेचर और ब्लड ऑक्सिजनेशन की एक्यूरेट रीडिंग बताएगी। इस डिवाइस का सभी को बेसब्री से इंतजार है। साथ ही यह डिवाइस डाटा को भी सेव रखेगी। यह डिवाइस छोटे-मोटे वायरस, जैसे- स्ट्रेप्टोकोकस ए, इन्फ्लुएंजा बी और एडेनोवायरस का तुरंत पता लगा लेगी। यह डिवाइस नए साल में ही बाजार में लॉन्च हो पाएगी।
Read more : Technology News in Hindi
No comments:
Post a Comment