Thursday, 2 January 2014

Lookout notice for former billiards champion Ferrera

मुंबई। पूर्व बिलिय‌र्ड्स चैंपियन माइकल फरेरा पर मुंबई पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी क्यूनेट के 425 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में पुलिस ने 75 वर्षीय फरेरा को पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया। यह नोटिस देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों को जारी किया जाता है ताकि वांछित व्यक्ति के दिखाई देते ही वे पुलिस को सूचित करें।

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित फरेरा क्यूनेट के शेयर धारक हैं। मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दिसंबर के दूसरे सप्ताह में फरेरा को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वह अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। दुनियाभर में तेजी से पैर पसार रही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी क्यूनेट पर मैग्नेटिक डिस्क, हॉलीडे स्कीम और हर्बल प्रोडक्ट्स बेचने के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है। इस मामले में ईओडब्ल्यू अब तक क्यूनेट के नौ टीम लीडर को गिरफ्तार कर चुकी है। कंपनी के इन अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। फरेरा ने 17 दिसंबर को विदेश से एक बयान जारी कर कहा था कि वह भारत लौटते ही जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होंगे। उन्होंने अपने बयान में कंपनी का बचाव भी किया था। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फरेरा विदेश से लौटे हैं या नहीं।

Read more : News in Hindi

No comments:

Post a Comment