Thursday, 2 January 2014

Yuki Bhambri reach chennai open quarterfinal

चेन्नई। भारत के वाइल्डकार्ड धारक युकी भांबरी ने चेन्नई ओपेन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि पहले दौर में सोमदेव को हराने वाले रामकुमार रामनाथन की चुनौती दूसरे दौर में थम गई। 

गुरुवार को हुए दूसरे दौर के मुकाबले में इटली के फाबियो फोगनिनी के रिटायर्ड होने के बाद भांबरी अगले दौर में पहुंच गए। इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले भांबरी तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। युकी के करियर की यह सबसे बड़ी कामयाबी है। फोगनिनी जब रिटायर्ड हुए तब वह पहला सेट 6-1 से जीत चुके थे, जबकि दूसरे सेट में 5-5 से बराबरी पर थे। तीसरी वरीयता प्राप्त फोगनिनी बायें पैर की चोट के कारण पुरुष डबल्स से भी नाम वापस ले चुके थे, जहां उन्हें भारत के लिएंडर पेस के साथ खेलना था। युकी से पहले सोमदेव और पेस ही सिंगल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। सोमदेव 2009 में उपविजेता रहे थे, जबकि पेस ने 1998 में अंतिम आठ में जगह बनाई थी। 

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद युकी ने कहा, 'घरेलू दर्शकों के सामने एटीपी टूर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना शानदार है। आपको विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ रोज-रोज मैच खेलने को नहीं मिलते हैं। मैं शुक्रवार को होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। फोगनिनी ने शानदार प्रदर्शन किया और दिखा दिया कि वह क्यों शीर्ष-20 खिलाड़ियों में शामिल हैं। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।' 

अगले दौर में युकी का सामना कनाडा के वासेक पोसपिसली से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में चीनी ताइपे के येन सुन लू को पराजित किया। चोट के कारण सुन लू मैच खेलने ही नहीं उतरे, जिससे पोसपिसली को वॉकओवर मिला। उधर, रामकुमार को स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स ने सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी। रामकुमार ने क्वालीफाइंग दौर के जरिये मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी, जिसके बाद उन्होंने सभी को चौंकाते हुए पहले ही दौर में सोमदेव को मात दी थी। 

No comments:

Post a Comment