Saturday, 4 January 2014

Sehwag puzzle unsolved; Quinton De Kock, Corey Anderson on IPL teams' wish-list


नई दिल्ली। घरेलू क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग की लगातार खराब फॉर्म का असर आइपीएल सात में उनकी नीलामी पर भी पड़ सकता है। ऐसा लगता नहीं है कि दिल्ली डेयरडेविल्स सहवाग को टीम में बरकरार रखने की इच्छुक होगी, लेकिन इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। आइपीएल की मौजूदा आठ टीमें 10 जनवरी तक उन खिलाड़ियों की सूची जमा कर देंगी जिन्हें वे अपनी टीम में बरकरार रखना चाहती हैं। 

अगले महीने होने वाली आइपीएल की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन पर सभी की नजरें होंगी। अनुमान है कि इन पर टीमें भारी भरकम राशि खर्च कर सकती हैं। 

सहवाग पहले सत्र से आइकन खिलाड़ी के रूप में दिल्ली टीम के साथ हैं। पिछले आइपीएल सत्र में हालांकि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इस साल रणजी ट्रॉफी की 13 पारियों में केवल 234 रन जोड़े। नजफगढ़ के नवाब को आइपीएल नीलामी पूल में भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

एक शीर्ष आइपीएल अधिकारी ने कहा, 'मान लीजिए दिल्ली यदि सहवाग को बरकरार भी रखता है तो भी उन्हें 12.5 करोड़ रुपये में या 9.5 करोड़ रुपये में खरीदा जाएगा। जीएमआर ग्रुप की टीम दो से ज्यादा खिलाड़ियों को बरकरार नहीं रखना चाहेगी क्योंकि इससे पूरी टीम खरीदने के लिए निर्धारित राशि पर असर पड़ेगा। फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर का विकल्प ज्यादा अच्छा है हालांकि दिल्ली पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन के बाद नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी।' 

अब देखना यह है कि कोच गैरी किर्सटेन उस खिलाड़ी पर इतनी रकम खर्च करना चाहेंगे जिसको टीम में बरकरार रखना इस समय एक जुआ ही है। भारत के सबसे सफल राष्ट्रीय कोच रहे किर्सटेन अपना आइपीएल सफर अच्छे प्रदर्शन के साथ आरंभ करना चाहेंगे। दिल्ली के पास अपने 'राइट टू मैच' कार्ड का इस्तेमाल करके सहवाग को कम कीमत पर खरीदने का विकल्प है, लेकिन देखना यह है कि क्या सहवाग कम वेतन पर खेलना चाहेंगे। पहले भी वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को अपनी बेसप्राइस कम करते देखा गया है और ऐसी अटकलें हैं कि सहवाग को भी अपना बेसप्राइज कम करना पड़ेगा।
जहां तक नीलामी का सवाल है तो भारत के खिलाफ लगातार तीन शतक जमा चुके डिकॉक पर सभी की नजरें होंगी। वह विकेटकीपर होने के नाते मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए दोहरी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ साल के पहले दिन 36 गेंद में शतक जमाने वाले कोरी एंडरसन भी आकर्षण का केंद्र होंगे। कोरी की तरह पिछले साल सबसे तेज टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था। 

No comments:

Post a Comment