नई दिल्ली। ऐसा कई बार आपने टीवी में देखा होगा या शायद कही सुना होगा कि बिना ड्राइवर में कार चल रही है। लेकिन क्या आपने सच है कभी ऐसी कार देखी है, जो बिना किसी ड्राइवर के सड़क पर फर्राटा और बाकायदा सड़क पर लोगों को सुरक्षित बचाते हुए चले? हालांकि, अगर आप ऐसा देख भी लें तो आपके दिमाग में सबसे पहले भूत-प्रेत का ख्याल आएगा। ये लाजमी है कि हर कोई ऐसा ही सोचेगा
इनसान कुछ भी सोच सकता है और कुछ भी कर सकता है।
अगर आपको बिना ड्राइवर वाली कोई कार नजर आए तो एक बार आगे की जगह पीछे की सीट पर देख लें। क्या पता ड्राइवर वहां बैठा हो। जी हां, ये सच है, दुबई में एक गैराज के मालिक ने जापानी कार निर्माता कंपनी निसान की बेहतरीन एसयूवी पेट्रोल को कुछ ऐसे ही बनाया है। इस एसयूवी में स्टीयरिंग व्हील आगे नहीं बल्कि पीछे है। इस नए अंदाज की ड्राइविंग का वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है।
इस कार का निर्माण अरब के एक ऑटो ट्यूनिंग गैराज किंग ऑफ कस्टम्स के मालिक ने इस एसयूवी को एक बैक सीट ड्रिवेन एसयूवी में बदला है। कार की फ्रंट सीट पर पर तीन एलसीडी और तीन सीट का प्रयोग किया गया है। यहां पर 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
इस एसयूवी में कार के स्टीयरिंग व्हील को आगे की बजाय पीछे की तरफ लगाया गया है। हालांकि, स्टीयरिंग व्हील रॉड के साईज को थोड़ा और लंबा किया गया है लेकिन पोजिशन पहले की ही तरह है। पिछली सीट पर स्टीयरिंग व्हील के साथ ही स्पीडोमीटर को भी जगह दी गई है। स्पीडोमीटर को फ्रंट रो की सीट के पीछे वाले हिस्से में लगाया गया है। इतना ही नहीं स्पीडो मीटर की ही साईड में गियर लीवर का भी प्रयोग किया गया है।
पेट्रोल निसान की तरफ से बेची जाने वाली बेहतरीन एसयूवी वाहनों में से एक है। इस एसयूवी की मांग अमेरिकी बाजार में सबसे ज्यादा है। पिछली सीट पर स्टीयरिंग व्हील फ्रंट रो के दोनों सीट के बिलकुल बीच में प्रयोग की गई है। हालांकि, इस कार के इंजन और अन्य तकनीकी फीचर्स आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Read more : News in Hindi
No comments:
Post a Comment