देहरादून, जागरण ब्यूरो। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी का कहना है कि जिस तरह हज यात्रियों के लिए व्यवस्था की जाती है, उसी तरह चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आर्थिक सहायता व अन्य जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कोई प्रभावी फार्मूला या संसदीय कानून बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में चल रहे राज्यपालों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए। पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने कहा कि चार धाम यात्रा को वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड और तिरुपति में चल रही व्यवस्था की तर्ज पर ही विकसित करना चाहिए।
Source: Spiritual News in Hindi & Hindi Panchang
No comments:
Post a Comment