Friday, 28 February 2014

Mahadev been Indradev Jalabhishek

देवों के देव महादेव के महापर्व शिवरात्रि पर न केवल नर नारी बल्कि देवगण भी अर्चना प्रस्तुत करते नजर आए। महाशिवरात्रि पर सुबह से ठहर-ठहर कर बारिश होती रही। ऐसा लगा मानों इंद्रदेव स्वयं महादेव को जलाभिषेक करने को आतुर हों। वहीं मंदिरों और शिवालयों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान शिवभक्त अपने आराध्य का अभिषेक करते रहे।

मंदिर परिसरों में दिनभर बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने दूध व जल से अभिषेक कर शमी, धतूरा, बेलपत्रों से महादेव का श्रृंगार किया। वहीं हजारों भक्तों ने मंदिरों में रातभर जागकर महाशिवरात्रि मनाई। इस दौरान रात भर भक्त भजन कीर्तन व मंत्रोच्चार के जरिए शिव आराधना में लीन रहे। वहीं मंदिरों और शहर की तमाम संस्थाओं की ओर से शिव बरात निकाली गई। बरसात के बीच निकाली गई शिवबरात में भूत, पिचाश और औघड़ों का भेष धरे तमाम बाराती शामिल रहे।

शिवकुटी स्थित शंकर जी की कचहरी, शिव कोटेश्वर महोदव, कमौरी नाथ महादेव, मनकामेश्वर महादेव, तक्षकेश्वर महादेव, ऋणमुक्तेश्वर महादेव, सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन में भगवान शिवमंदिर, पंचमुखी महादेव, दशाश्वमेघ महादेव, छतनाग स्थित छतनाग महादेव, झूंसी स्थित गंगोली शिवाला महादेव, करछना स्थित समोगर नाथ महादेव आदि मंदिरों पर दिनभर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। माघ मेला प्रशासन पंडाल में विशेष पूजापाठ एवं हवन का आयोजन हुआ।

युवा चौरसिया समाज सेवा समिति की ओर से बजे पान दरीबा शिवमंदिर, नेपाली धर्म समाज की ओर से गंगानगर में, जय शिव सेना लूकरगंज, सत्ती चौरा चढ़ान मालवीय नगर, श्रीश्री भोले बाबा मंदिर समिति बादशाही मंडी, हरिहर आरती समिति, श्रीनारायण आध्यात्मिक ज्योतिषपीठ नर्मदेश्वर महादेव बेनीगंज, शिवशक्ति सेना का अखाड़ा त्रिशूल नंदी दर्शन, शोभायात्र कमौरी महादेव मंदिर सिद्धपीठ भोलेगिरि मंदिर कटघर प्रयाग, श्री निम्बार्क आश्रम रामबाग में शिवरात्रि पर भीड़ रही। सिद्धपीठ मां ललिता देवी मंदिर स्थित ललितेश्वर महादेव का भांग धतूरा एवं पुष्प के आभूषणों से श्रृंगार किया गया। शाम को महामंत्री धीरज नागर, सुमित श्रीवास्तव, पीसी वर्मा, अनुराग चंद्रा, शिवनाथ शर्मा, अशोक मिश्र की देखरेख में भजन एवं भंडारा आयोजित किया। दशाश्वमेघ महादेव, माधवेश्वर महादेव पर शंखनाद और घंटा घडियाल बजाकर संगम को विश्व धरोहर बनाए जाने की कामना की गई। इस मौके पर धर्मराज पांडेय, ध्रुवराज पांडेय, भक्तराज पांडेय, केसी पांडेय, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, आशा, अनुपमा, विश्व धरोहर महाअभियान के संयोजक तीर्थराज पांडेय आदि मौजूद रहे।

हर हर महादेव प्राचीन शिवमंदिर मुंडेरा की ओर से सुबह रुद्राभिषेक के बाद शिवबरात निकाली गई। इस मौके पर स्वामी रामभद्र करपात्री बाबा, क्षेत्रीय विधायक पूजा पाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, संयोजक राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।1फाफामऊ प्रतिनिधि के अनुसार देवाधिदेव महादेव की आराधना और पूजन को लेकर क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी रही। यह क्त्रम देर शाम तक चलता रहा। बारिश में भीगते हुए शिवालयों तक जाना पड़ा। मगर आस्था के आगे बारिश का लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। क्षेत्र के मलाकहरहर, शिवपुर, मोरहूं, गद्दोपुर, गोहरी, फाफामऊ गांव, शांतिपुरम कालोनी आदि स्थानों पर मौजूद शिवालयों में शिव शंकर के जयकारे लगाने के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किए गए।1पड़िला महादेव में शुरू हुआ मेला1पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला महादेव में गुरुवार भोर से ही चहल पहल रही। बरसात के बीच स्थानीय और आस-पास जिलों के हजारों की संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे।

इस दौरान हजारों लोगों ने झंडा, पताका और घंटा आदि का निशान भी चढ़ाया। देर शाम को महाआरती हुई और छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन आयोजित हुआ। इसमें कृष्ण कुमार गिरि, देवेंद्र गिरि, बिंदु गुप्ता, दीप नारायण, डॉ. धर्मराज यादव, शिवचंद्र यादव, जिलेदार शुक्ला, वरिष्ठ नारायण शुक्ला, सुजीत समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। गुरुवार को व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सांसद कपिलमुनि करवरिया पहुंचे।..


No comments:

Post a Comment