इलाहाबाद। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान [ट्रिपलआइटी] के दो छात्रों को दिग्गज सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने 60 लाख रुपये सालाना नौकरी का पैकेज ऑफर किया है। ये मेधावी हैं अंकित गुप्ता और योगेश शर्मा। दोनों बीटेक इनफारमेशन टेक्नोलॉली के छात्र हैं। इस बार भी ट्रिपलआइटी का प्लेसमेंट 100 फीसद रहा है। इनमें से 70 फीसद छात्र ऐसे हैं जिन्हें 12 से 60 लाख रुपये के बीच का वार्षिक पैकेज मिला है।
ट्रिपलआइटी के निदेशक डॉ. एमडी तिवारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2012-2013 में गूगल, फेसबुक, माक्रोसॉफ्ट, वॉलमार्ट, याहू, अमेजन, वैरिजन जैसी दिग्गज बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस चयन किया। बीटेक में 100 फीसद चयन रहा।
Read More..
Read More..