Friday, 3 January 2014

Rajnath singh angry on manmohan singh statement on narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा भाजपा के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए तीखे बयान पर टिप्पणी करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से हास्यास्पद है। मैं इस बयान की पूरी तरह से निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसका खंडन करता हूं। 

गौरतलब है कि मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में मनमोहन सिंह ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश के लिए विनाशकारी साबित होगा। राजनाथ सिंह ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी ने गुजरात को मॉडल राज्य बनाया है। उन्हें कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है। इसके बावजूद ऐसा बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि मनमोहन सिंह ने सभी मुद्दो पर चर्चा नहीं की। राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करें तो सरकार पूरी तरह फेल रही, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की, ऐसा क्यूं? यूपीए के शासनकाल में आर्थिक विषमता बढ़ी, लेकिन उन्होंने इस मामले पर भी कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि एनडीए के पीएम पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे थे।

Read more : News in Hindi

No comments:

Post a Comment