Sunday, 9 February 2014

Gupt navratri in jawalamukhi

ज्वालामुखी। विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को गुप्त नवरात्र का प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील रतन ने विधिवत समापन किया।

नौ दिन तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में पुजारी महासभा व मंदिर प्रशासन से संयुक्त तत्वाधान में देवी आराधना, ज्वाला मां के मूलमंत्र का जाप, वटुक भैरव, गायत्री व हनुमान का जाप पाठ किया गया। इसके उपरांत कन्या पूजन किया गया। सुशील रतन ने गुप्त नवरात्र के सफल होने के लिए बधाई दी और कहा कि हजारों भक्तों ने गुप्त नवरात्र पर देवी अराधना व पूजा का पुण्य फल प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि इन दिनों में भी मां की पूजा का नवरात्र के बराबर ही पुण्य फल मिलता है।

इस अवसर पर मंदिर अधिकारी तहसीलदार देवी राम, मंदिर न्यास के सदस्य दिव्यांशू भूषण दत, पार्वती प्रसाद, सुरेंद्र चौधरी, भवानी दत्त, संजीव सूद, वेनी माधव, प्रेमानंद, पवन शर्मा, धर्मपाल शर्मा, कांग्रेस महासचिव सत्यपाल शर्मा, पुजारी लवलेश शर्मा, शैलू शर्मा, संदीप शर्मा, मनोज, भुवनीश, पीयूष व मनोहर लाल मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment