Friday, 7 March 2014

Vaishno Devi reduction in the number of devotees in court

स्कूलों में परीक्षा और मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण इन दिनों माता वैष्णो देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। हालांकि, वीरवार को मौसम साफ होने से श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। वहीं, श्रद्धालुओं की संख्या आठ से दस हजार के बीच होने के कारण प्राचीन गुफा खुली हुई है।

विदित हो कि बुधवार को आधार शिविर कटड़ा सहित वैष्णो देवी मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई थी। त्रिकुटा पर्वत की ऊपरी चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ था। मार्च में हिमपात देखकर लोग हैरान हैं। ऐसे में ठिठुरन बढ़ गई है। मां वैष्णो देवी के दर्शनों को देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को गर्म कपड़े पहनकर परिवार सहित पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हुए। नगर से जारी हेलीकॉप्टर सेवा सहित वैष्णो देवी मार्ग पर चलने वाली बैट्री कार सेवा श्रद्धालुओं को उपलब्ध रही।

संभावना जताई जारी है कि मार्च के दूसरे पखवाड़े या फिर अप्रैल में वैष्णो देवी यात्रा में वृद्धि देखने को मिल सकती है। जिसका व्यापारी वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

दस मार्च से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज-

वादी में ताजा बर्फबारी के बाद फिर हिमस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। इसके चलते प्रशासन ने उच्च पर्वतीय इलाकों टंगडार, करनाह, केरन, सोनमर्ग, गुरेज, तुलैल और साधना टॉप में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बीते चार दिनों से वादी में जारी बर्फबारी व बारिश का सिलसिला वीरवार को थम गया। मौसम विभाग ने मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। विभाग की मानें तो 10 मार्च से वादी में फिर से बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ 10 मार्च से वादी के वायुमंडल में फिर से सक्त्रिय होगा। इसके चलते वादी में फिर से बर्फबारी व बारिश हो सकती है। इस बीच तापमान में भी गिरावट आ सकती है। वहीं, चार दिनों से जारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। दिन में हलकी धूप भी छाई रही। हालांकि, बर्फीली हवा चलने से लोगों को ठंड का अहसास हुआ। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री और न्यूनतम 3.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

No comments:

Post a Comment