Thursday, 2 January 2014

Live manmohan singh address media

 Latest Hindi News
नई दिल्ली। करीब चार साल बाद शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले दस वर्षो में यूपीए सरकार द्वारा किए गए कार्यो का बखान किया, वहीं खराब आर्थिक हालात के लिए मंदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के संकेत देते हुए कहा कि मैं अगले पीएम को सत्ता सौंपने को तैयार हूं। उम्मीद है अगला पीएम यूपीए का ही होगा। पीएम ने एक सवाल के जवाब में नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा अगर वे प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह देश के लिए विनाशकारी होगा। सभी को पता है कि किस तरह अहमदाबाद की सड़कों पर कत्लेआम हुआ।

प्रधानमंत्री सिंह ने कहा कि चुनाव में हमारी पार्टी ने अच्छा नहीं किया। लोकतंत्र में जनता की भागीदारी दिखी। उन्होंने विकास दर में तेजी का भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि नौ साल में विकास दर सबसे बेहतर रहा। पहली स्थिति अच्छी थी फिर बीच में खराब हुई। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था के हित में हमने कई फैसले लिए हैं जिससे स्थिति ठीक हो रही है।

प्रधानमंत्री सिंह ने विकास में सभी की भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि मनरेगा से देश को बड़ा फायदा हुआ। ग्रामीण इलाकों तक विकास पहुंचा है और यहां तेजी से घटी है। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि ज्यादा रोजगार बढ़ाने में रोजगार बढ़ाने में सफल नहीं रहे, लेकिन प्रति व्यक्ति आय चार गुना बढ़ने का जरूर जिक्र किया।

मनमोहन ने बढ़ते भ्रष्टाचार पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे निपटने के लिए उनकी सरकार ने बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता पर काफी काम किया है।

अपने संबोधन के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी में पीएम बनने की क्षमता है, वह एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं। लेकिन इसका फैसला पार्टी को लेना है।

एक सवाल के जवाब में पीएम ने कहा कि मैंने अपने दोनों कार्यकाल में कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। मैंने अपने काम को पूरी ईमानदारी से किया है। पीएम ने कहा कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक हमने कई कदम उठाए हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश यह बात जनता तक नहीं पहुंच सकी है।

दैनिक जागरण के संवाददाता द्वारा यह पूछे जाने पर कि उन पर सबसे ज्यादा चुप रहने के आरोप लगे हैं, इस पर पीएम ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी है वह पार्टी फोरम पर अपनी बात रखते रहे हैं।

Read more : Latest Hindi News

No comments:

Post a Comment