Thursday 31 July 2014

Dhoni puts blame on batsman for the Southampton loss

टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में 266 रनों से मैच गंवाया जिसके साथ ही कई खामियों से पर्दा उठ गया। टीम में कई ऐसी चीजें थीं जो शायद अच्छे प्रदर्शन के बीच छुप सी गई थीं लेकिन हार के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को ये सभी चीजें साफ-साफ नजर आने लगी है। मैच के बाद धौनी ने टीम के कई पक्षों पर अपनी भड़ास निकाली और रणनीति पर दोबारा विचार करने की बात तक कह डाली।

धौनी ने अपने बल्लेबाजों को 'आसानी से आउट होने' के लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि उन्हें चौथे टेस्ट से पहले अपनी चार गेंदबाजों की रणनीति के बारे में चर्चा करने की जरूरत है। तीसरे टेस्ट में चार गेंदबाजों के साथ उतरने के फैसले के बारे में पूछने पर धौनी ने कहा, 'चार गेंदबाजों के इस्तेमाल का कारण यह था कि हमने कभी भी पांचवें गेंदबाज का प्रयोग नहीं किया था। हमने उसे सिर्फ दस और आठ ओवर के लिए इस्तेमाल किया था। शिखर, विजय और रोहित की मौजूदगी में हमने सोचा कि हम इनसे काम चला सकते हैं। लेकिन हमें गेंदबाजी में सुधार करने और ऑफ स्टंप के ऊपर हिट करने की जरूरत है। हमें चार गेंदबाजों की रणनीति के बारे में सोचना होगा। हम कह सकते हैं कि अतिरिक्त बल्लेबाज ने स्कोर नहीं बनाया, लेकिन फिर यही बात है कि अतिरिक्त गेंदबाज ने विकेट नहीं चटकाया। इसलिए हमें काफी चर्चा करनी होगी और पिच के आधार पर फैसला करना होगा।'

उन्होंने कहा कि उनके बल्लेबाजों को और सकारात्मक होना चाहिए था। 'मुझे नहीं लगता कि हम अच्छा क्रिकेट खेले। हमने तेज गेंदबाजों को अच्छी तरह खिलाया। मोइन अली ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमने भी उसे अच्छी गेंदबाजी करने दी। उसने अच्छी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की। इस दौरान कई खिलाड़ी आसानी से अपना विकेट गंवा बैठे। बुधवार को अंतिम सत्र में भी हमने कई विकेट गंवा दिए।' पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज पंकज सिंह के बारे में धौनी ने कहा 'पंकज ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की। इस पिच पर उसने सही लेंथ हासिल की। उसे तीन विकेट मिल सकते थे, लेकिन भाग्य उसके साथ नहीं रहा। शमी और भुवी ने भी अच्छी गेंदबाजी की।'

Source: News and Newspaper

No comments:

Post a Comment