Thursday 31 July 2014

General Dalbir Singh Suhag takes over as the new Army chief

लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। पूर्व यूपीए सरकार ने मई में सुहाग की नियुक्ति की थी। इस पर विवाद भी हुआ था। भाजपा ने उनकी नियुक्ति के समय पर सवाल उठाए थे। हालांकि बाद में नई सरकार ने उनके नाम को हरी झंडी दे दी।

59 साल के जनरल सुहाग ने 1987 में श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स ऑपरेशन में हिस्सा लिया था। जनरल सुहाग भारतीय सेना के 26वें सेना प्रमुख बनें हैं। सुहाग को पिछले साल दिसंबर में आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ की जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वे 16 जून 2012 से इस्टर्न आर्मी कमांडर की भूमिका निभा रहे थे। 

Source: News, Newspaper

No comments:

Post a Comment