Wednesday 30 July 2014

No truth in Gadkari bugging news: Rajnath Singh

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के घर पर मिले जासूसी उपकरण को लेकर उठे विवाद के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में इस मामले पर जवाब देते हुए बुधवार को कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और गडकरी ने खुद इस मामले को बेबुनियाद बताया है।

राजनाथ सिंह गडकरी जासूसी मामले में राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है यह पूरी तरह से बकवास के अलावा और कुछ नहीं है। इस मामले को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में काफी हंगामा हुआ। गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार में नितिन गडकरी के 13 तीन मूर्ति लेन स्थित आवास में हाई पावर लिसनिंग [आवाज सुनने का उपकरण] यंत्र लगे होने की बात प्रकाशित की गई थी। इसके बाद गडकरी के आवास पर उपकरण मिलने की बात मीडिया में आई थी जिसका गडकरी ने बाद में खंडन भी किया था। 

Source: News & Newspaper

No comments:

Post a Comment