Wednesday 30 July 2014

Hearing Against Narendra Modi, Sonia Gandhi and Rahul Gandhi next week

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई अगले हफ्ते होगी।

वकील बीके चक्रवर्ती ने बताया कि हाईकोर्ट में नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा किए गए चुनावी खर्च के संबंध में याचिका दायर की गई है। इस पर सुनवाई अगले सप्ताह होगी।

इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की गई एक ऐसी ही याचिका और बिलासपुर हाईकोर्ट में पेश की गई याचिका को एक साथ सुने जाने का आवेदन वापस ले लिया है।

याचिकाकर्ता अनंत दान मिंज के कानूनी सलाहकार बी के चक्त्रवर्ती ने बताया कि सोमवार को हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति एम एम श्रीवास्तव के एकल पीठ में मामले की सुनवाई थी। मिंज ने अपनी याचिका में कहा है कि मोदी, सोनिया और राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान आम सभाओं में लाखों रुपये खर्च किए हैं। चुनावी आम सभाओं में विमान और हेलीकॉप्टर आदि का इस्तेमाल किया गया। खर्च की गई राशि चुनाव आयोग द्वारा तय की गई अधिकतम 70 लाख रुपये की सीमा से अधिक थी।

Source: News & Newspaper

No comments:

Post a Comment