राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में आज एक हादसा हो गया। यहां एक बिल्डिंग की पहली मंजिल में आग लग गई। आग लगने से वहां अफरा-तफरा मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई हैं।
दिल्ली के सबसे व्यस्तम इलाके कनॉट प्लेस में उस वक्त अफरा-तफरी मची जब वहां इनर सर्किल में मौजूद एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी। आग किन वजहों से लगी इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की पहली मंजिल पर एनआइआइटी का सेंटर भी है। आग लगने से वहां काफी धुआं उठ रहा है।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी की माने तो सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। साथ ही आग पर काबू पाने के लिए सभी मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। काटने वाले औजारों का इस्तेमाल किया गया है। बिल्डिंग में बहुत ज्यादा धुआं और गर्मी है।
दिल्ली के सबसे व्यस्तम इलाके कनॉट प्लेस में उस वक्त अफरा-तफरी मची जब वहां इनर सर्किल में मौजूद एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी। आग किन वजहों से लगी इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की पहली मंजिल पर एनआइआइटी का सेंटर भी है। आग लगने से वहां काफी धुआं उठ रहा है।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी की माने तो सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दी गई थी। अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। साथ ही आग पर काबू पाने के लिए सभी मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। काटने वाले औजारों का इस्तेमाल किया गया है। बिल्डिंग में बहुत ज्यादा धुआं और गर्मी है।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment