मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हृदय का ऑपरेशन शुरू हो गया है। बुधवार सुबह ऑपरेशन से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लालू को ऑपरेशन रूम में ले जाया गया। यह ऑपरेशन पांच घंटे तक चलेगा। इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने उनके एऑर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेंट [एवीआर] का फैसला किया है। सामान्य भाषा में इसे हृदय व महाधमनी को जोड़ने वाले वॉल्व बदलने की प्रक्रिया कहा जाता है।
गौरतलब है कि ह्दय संबंधित समस्या को लेकर लालू रविवार देर रात एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए थे। अस्पताल में लालू के परिजनों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ऑपरेशन कर चुके इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. रमाकांत पांडा ही लालू यादव का ऑपरेशन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ह्दय संबंधित समस्या को लेकर लालू रविवार देर रात एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए थे। अस्पताल में लालू के परिजनों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ऑपरेशन कर चुके इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. रमाकांत पांडा ही लालू यादव का ऑपरेशन कर रहे हैं।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment