सूत्रों का कहना है कि अली मोरानी के घर के बाहर फायरिंग करने वाले गैंगस्टर रवि पुजारी ने फोन करके धमकी दी और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म के ओवरसीज राइट्स देने को कहा। खबर है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में पुजारी के एक साथी को हिरासत में ले लिया है और क्राइम ब्रांच की एक टीम मन्नत की सिक्योरिटी में लगा दी है।
शाहरुख की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले शनिवार रात मुंबई के जुहू इलाके में अली मोरानी और करीम मोरानी के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। 'राजा हिन्दुस्तानी', 'दामिनी' और 'दुश्मनी' जैसी कई ब़डी और सफल फिल्मों के निर्माता अली मोरानी को 2जी घोटाले के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। एक न्यूज चैनल के साथ बात करते हुए गैंगस्टर रवि पुजारी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर ने कहा कि उसने कुछ दिन पहले ही मोरानी को धमकी भरा फोन कॉल भी किया था।
Source: Bollywood News and Newspaper
No comments:
Post a Comment