बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लय हासिल करने के लिए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से बल्लेबाजी में विफल रहे पुजारा ने काउंटी क्रिकेट के बचे हुए सत्र में खेलने के लिए बीसीसीआइ से अनुमति मांगी थी, जो उन्हें मिल गई।
बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने कहा, 'पुजारा वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में वह अब काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए मुक्त हैं। पुजारा ने मुझसे इसके लिए अनुमति मांगी थी और मैंने उनसे विस्तृत जानकारी मांगी थी। मैंने उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलने देने का फैसला किया है। यदि काउंटी मैचों का कार्यक्रम हमारे घरेलू टूर्नामेंट से नहीं टकराता है तो हमने कभी भी किसी भी खिलाड़ी को काउंटी क्रिकेट में खेलने से मना नहीं किया है। यदि आपको याद हो तो हमने 2013 में गौतम गंभीर को भी एसेक्स की तरफ से खेलने की अनुमति दी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा से ढेरों उम्मीदें थीं, लेकिन 26 वर्षीय यह बल्लेबाज दस पारियों में 22.20 की औसत से केवल 222 रन ही जोड़ पाया।
बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने कहा, 'पुजारा वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में वह अब काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए मुक्त हैं। पुजारा ने मुझसे इसके लिए अनुमति मांगी थी और मैंने उनसे विस्तृत जानकारी मांगी थी। मैंने उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलने देने का फैसला किया है। यदि काउंटी मैचों का कार्यक्रम हमारे घरेलू टूर्नामेंट से नहीं टकराता है तो हमने कभी भी किसी भी खिलाड़ी को काउंटी क्रिकेट में खेलने से मना नहीं किया है। यदि आपको याद हो तो हमने 2013 में गौतम गंभीर को भी एसेक्स की तरफ से खेलने की अनुमति दी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा से ढेरों उम्मीदें थीं, लेकिन 26 वर्षीय यह बल्लेबाज दस पारियों में 22.20 की औसत से केवल 222 रन ही जोड़ पाया।
Source: Cricket News in Hindi & Newspaper
No comments:
Post a Comment