इबोला बीमारी को लेकर आज मुंबई और दिल्ली हवाईअड्डों पर खास बंदोबस्त किए गए हैं। दरअसल, विभिन्न फ्लाइट्स के जरिए लाइबेरिया से करीब 112 भारतीय आज स्वदेश लौट रहे हैं। लाइबेरिया में इबोला का सबसे अधिक प्रकोप देखा गया है।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के मुताबिक, इथोपियन एयरलाइन्स, अमीरात, कतर, जेट और साउथ अफ्रीकन एयरलाइन्स के विमानों से यात्री मुंबई आएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे विमान को अलग ले जाकर सभी यात्रियों की विशेष जांच की जाएगी। जिन यात्रियों में बीमारी के लक्षण नहीं पाए जाएंगे, उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे के टर्मिनल की ओर भेज दिया जाएगा।
जिन यात्रियों मे इबोला की जरा भी आशंका होगी, उन्हें विशेष एंबुलेंस के जरिए संबंधित अस्पतालों में भेज दिया जाएगा।
इनमें से कुछ यात्री दिल्ली होते हुए मुु्ंबई आएगे। सावधानी बरतते हुए दिल्ली में भी स्क्रीनिंग के बंदोबस्त किए गए हैं।
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के मुताबिक, इथोपियन एयरलाइन्स, अमीरात, कतर, जेट और साउथ अफ्रीकन एयरलाइन्स के विमानों से यात्री मुंबई आएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे विमान को अलग ले जाकर सभी यात्रियों की विशेष जांच की जाएगी। जिन यात्रियों में बीमारी के लक्षण नहीं पाए जाएंगे, उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे के टर्मिनल की ओर भेज दिया जाएगा।
जिन यात्रियों मे इबोला की जरा भी आशंका होगी, उन्हें विशेष एंबुलेंस के जरिए संबंधित अस्पतालों में भेज दिया जाएगा।
इनमें से कुछ यात्री दिल्ली होते हुए मुु्ंबई आएगे। सावधानी बरतते हुए दिल्ली में भी स्क्रीनिंग के बंदोबस्त किए गए हैं।
Source: News in Hindi and Newspaper
No comments:
Post a Comment