Thursday, 7 August 2014

Clerics in Pak town ban women from going out without male kin

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में मौलवियों के एक समूह ने पुरुष रिश्तेदारों के बिना महिलाओं के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों को आर्थिक दंड और सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।

इमरान खान की पार्टी तकरीक-ए-इंसाफ शासित खैबर-पख्तूनवा क्षेत्र के कारक जिले में गुरगुरी इस्लामी तंजीम की मंगलवार को हुई एक बैठक में उलेमाओं और अन्य धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में इस प्रतिबंध का ऐलान किया गया।

स्थानीय रिवाज के मुताबिक यहां महिलाएं केवल पूरे बुर्के में किसी पुरुष रिश्तेदार के साथ घर के बाहर निकल सकती हैं। मौलवियों ने इसके साथ ही युवाओं में नशीली दवाओं की बढ़ती लत को देखते 

क्षेत्र में इसकी ब्रिकी और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। मौलवियों ने कहा कि नशीली दवाओं के तस्कर इस अवैध व्यापार को छोड़ दे या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment