Thursday, 7 August 2014

Trapped commuter freed after Australians tilt train

 एकता में शक्ति होती है, यह बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में साबित हो गया। जब एक के बाद एक सैकड़ों हाथ मिले तो इस अखंड शक्ति ने ट्रेन को भी झुकने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, पर्थ के नजदीकी स्टेशन 

स्टरलिंग पर बुधवार सुबह ट्रेन में सफर कर रहा एक व्यक्ति फिसल गया और उसका एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गया।

ट्रेन और स्टाफ सदस्यों ने फुर्ती दिखाते हुए ट्रेन को धकेलने की कोशिश की, ताकि 90 टन वजनी ट्रेन टेढ़ी हो और यात्री का पैर निकाला जा सके। देखते ही देखते उनकी मेहनत रंग लाई।

सबके सम्मिलित प्रयास की बदौलत दस मिनट में यात्री का पैर सकुशल निकाल दिया गया। इस बीच, स्टाफ ने चालक को ट्रेन रोके रखने को कहा। एंबुलेंस भी बुलाई गई, लेकिन चूंकि फंसे व्यक्ति को बिल्कुल चोट ही नहीं लगी थी, इसलिए वह निकलते ही खड़ा हो गया और फिर से ट्रेन में सवार हो गया।

Source: Newspaper

No comments:

Post a Comment