Thursday, 22 August 2013

Bigg Boss 7 to Start From 15 September


Big boss season7
बिग बॉस-7 का 15 सितंबर से होगा आगाज

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 का शुभारंभ 15 सितंबर से कलर्स चैनल पर होगा। शो के मेजबान सलमान खान इस बार डबल रोल में दिखेंगे। वह एक किरदार में फरिश्ते की भूमिका अदा करेंगे तो दूसरी में शैतान की। 

बिग बॉस के प्रसारण से पहले रात नौ से दस बजे के बीच प्रसारित होने वाले दो लोकप्रिय धारावाहिकों को समाप्त कर दिया जाएगा। इसी वर्ष जनवरी में शुरू हुए 'संस्कार-धरोहर अपनों की' और 'न बोले तुम न मैंने कुछ कहा सीजन-2' का अंत कर दिया जाएगा। करीब तीन महीने तक चलने वाले इस शो में बिग बॉस के घर में 14 प्रतिभागी रहेंगे जिनकी गतिविधियों पर 70 कैमरे नजर रखेंगे। हालांकि अभी तक बिग बॉस के प्रतिभागियों के नामों की पुष्टि नहीं हुई है मगर अटकलें हैं कि टेलीविजन अभिनेत्री गुरदीप कोहली, प्रत्युषा बनर्जी और कुशाल टंडन सहित एक पूर्व क्रिकेटर बिग बॉस के घर में जा सकते हैं।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/tv-bigg-boss-7-to-start-from-15-september-10656033.html

No comments:

Post a Comment