नई दिल्ली। सुपरहिट फिल्म 'शोले' के निर्देशक रमेश सिप्पी ने करीब 18 साल पहले आखिरी बार शाहरुख खान और रवीना टंडन अभिनीत फिल्म 'जमाना दीवाना' का निर्देशन किया है। उसके बाद से वह बतौर निर्माता ही काम रहे थे। उनके बेटे रोहन सिप्पी निर्देशन की कमान संभाल रहे थे। दो साल पहले रमेश ने दोबारा निर्देशन के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की थी। उन्होंने एक विदेशी फिल्म के अधिकार भी खरीदे, जिसका वह रीमेक बनाने की तैयारी में हैं।
अपनी फिल्म के लिए उन्होंने बेटे की फिल्म 'नौटंकी साला' के हीरो आयुष्मान खुराना को साइन किया। अब खबर है कि अभिनेता ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। उनके इस फैसले से रोहन भी काफी हैरान हैं। वैसे भी आयुष्मान के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है ऐसे में उनका नखरे दिखाना स्वभाविक है।
Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-ayushmann-walks-out-of-ramesh-sippys-directorial-film-10658544.html
No comments:
Post a Comment