Thursday, 22 August 2013

Sunny Leone Will Seen in Nach Baliye 6?

Sunny Leone
मुंबई। रियल्टी शो बिग बॉस के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाली पोर्न स्टार सनी लियोन को एक और रियल्टी शो में शामिल होने का ऑफर मिला है। खबर है कि नच बलिए के छठे सीजन के लिए इस पोर्न स्टार को शो के निर्माताओं ने न्योता दिया है। हालांकि सनी इसमें हिस्सा लेंगी या नहीं, अभी यह तय नहीं हुआ है।

नच बलिए-6 के लिए इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, मास्टर शेफ इंडिया से चर्चा में आने वाले शेफ कुणाल कपूर, मास्टर शेफ के इस सीजन के विजेता रिपु हांडा और टीवी कलाकार शब्बीर आहलूवालिया को भी ऑफर मिला है। लेकिन अभी तक किसी इनमें से किसी भी सेलेब्रिटीज की तरफ से इस शो के लिए हामी भरने की खबर नहीं है। कुणाल कपूर तो फिलहाल मास्टर शेफ जूनियर में बिजी हैं और सौरव गांगुली के इस शो में शामिल होने की संभावनाएं पहले से ही बहुत कम हैं। इसी साल खत्म हुए नच बलिए के पांचवें सीजन को माही विज और उनके पति जय भानुशली ने जीता था। 

अब देखते हैं कि सनी लियोन इस शो का हिस्सा बनकर नच बलिए की टीआरपी कितनी बढ़ाती है। बॉलीवुड के जानकारों के अनुसार अगर सनी इस शो में शामिल हुई तो बहुत मोटी रकम लेंगी। 

Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/tv-sunny-leone-will-seen-in-nach-baliye6-10660858.html

No comments:

Post a Comment