Thursday, 29 August 2013

Ranbir Kapoor Will Propose To Katrina on His Birthday?

Ranbir Kapoor
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को चाहने वाली लाखों लड़कियों का दिल 28 सितंबर को टूट सकता है। कट्रीना कैफ (Katrina Kaif) के लिए भी यह दिन खास बन सकता है क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड रणबीर अपने जन्मदिन के दिन उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।
बॉलीवुड (Bollywood Hindi News) में इस बात की चर्चा है कि रणबीर कैट को इस दिन प्रपोज करने का मन बना चुके हैं। दोनों के बीच नजदीकियां कितनी बढ़ चुकी है, यह तो उनकी स्पेन के एक बीच की अंतरंग तस्वीरों से सभी को पता चल ही चुका है। सूत्रों के मुताबिक, 'रणबीर कैट को कुछ दिन पहले शॉपिंग के लिए भी लेकर गए थे। शॉपिंग के दौरान रणबीर ने उन्हें कई महंगे गिफ्ट दिलाए, जिनमें कीमती ईयररिंग भी शामिल थे।'

रणबीर और कैट (Ranbir and Kat) की तस्वीरें जब मीडिया में लीक हुई थीं तो उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर काफी नाराज बताए जा रहे थे। कपूर फैमिली के नजदीकी लोगों का कहना था कि रणबीर के माता-पिता अपने बेटे की पसंद से खुश नहीं है। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि रणबीर कैट के नाम पर अपने माता-पिता को राजी कर चुके हैं। हालांकि कैट के प्रवक्ता ने रणबीर द्वारा उनके जन्मदिन पर प्रपोज करने की किसी खबर से इनकार किया है। खैर, अब सभी को यह जानने का इंतजार रहेगा कि रणबीर वाकई कैट को प्रपोज करते हैं या नहीं।

Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-ranbir-kapoor-will-propose-to-katrina-on-his-birthday-10681814.html

No comments:

Post a Comment