Wednesday, 21 August 2013

FIR Registered Against Asaramji Bapu in Delhi


Asaram bapu

नई दिल्लीआसाराम बापू के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है। जोधपुर की एक नाबालिग लड़की ने बापू के खिलाफ दिल्ली के कमला मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की नाबालिग है और छिंदवाड़ा स्थित बापू के स्कूल में 12 वीं क्लास में पढ़ती है। हालांकि आसाराम बापू के प्रवक्ता ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। 

लड़की का आरोप है कि आसाराम बापू के आश्रम में ही उसके साथ यौन शोषण हुआ है। दिल्ली पुलिस ने मामले की आगे की कार्रवाई के लिए जोधपुर पुलिस को भेज दिया है। घटना राजस्थान के जोधपुर की है।

सूत्रों ने बताया कि स्कूल में जब लड़की की तबीयत खराब हो गई तो यूपी में रहने वाले उसके माता पिता को इसकी जानकारी दी गई और वे उसे वहां से ले गए। उसके बाद दिल्ली में इस मामले के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई।

इससे पहले भी बापू इस तरह के विवादों में घिर चुके हैं। बापू ने दिल्ली गैंगरेप पीड़िता पर भी अभद्र टिप्पणी की थी। इसकी चौतरफा निंदा हुई थी।

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-fir-registered-against-asaramji-bapu-in-delhi-10660831.html

Tag: FIR Registered against Asaramji Bapu, Hindi News, News in Hindi, News

No comments:

Post a Comment