मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अदाकारा कट्रीना कैफ की बहन की लंदन में हुई शादी अब तक चर्चा में है क्योंकि इस शादी में ना तो उनके पूर्व प्रेमी सलमान खान आए और ना ही मौजूदा प्रेमी रणबीर कपूर पहुंचे। पहले यह खबर थी कि कट्रीना ने इस शादी के लिए सलमान खान को न्योता भेजा ही नहीं
है। लेकिन एक टेबलॉयड के हवाले से यह खबर आ रही है कि कट्रीना ने सलमान खान सहित उनके पूरे परिवार को शादी में शामिल होने का न्योता भेजा था, लेकिन सलमान खान (Salman Khan) और उनके परिवार ने इस शादी से किनारा करना बेहतर समझा।
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान की बहन अलवीरा और अर्पिता को भी शादी में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था जो कट्रीना की अच्छी दोस्त बताई जाती हैं। लेकिन सलमान की दोनों बहनों ने भी शादी से किनारा करना ही बेहतर समझा। कारण क्या रहा, इसका पता किसी को भी नहीं है। कट्रीना (Katrina Kaif) के खासमखास दोस्त रणबीर को भी शादी में शामिल होने का न्योता भेजा गया था। रणबीर तो शादी में नहीं आए लेकिन उन्होंने कट्रीना की बहन नताशा के लिए एक शानदार गिफ्ट भिजवाया।
Original Found Here... http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-salman-khans-family-did-not-attend-katrinas-sister-wedding-10681750.html
No comments:
Post a Comment