हापुड़ [जासं]। कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरौली में तस्करी की शराब पकड़ने गई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। सीओ समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मंगलवार रात सीओ अमित नागर को सूचना मिली की अतरौली में परचून की दुकान चलाने वाला राजेंद्र सिंह, उसका बेटा अनुज कुमार तस्करी की शराब का कारोबार करते हैं। सीओ ने आबकारी विभाग की टीम के साथ माफिया के यहां छापा मारा। पुलिस को देखते ही माफिया ने अपने साथियों के साथ टीम पर सरिया, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हवाई फायरिंग भी की। सीओ अमित नागर, आबकारी निरीक्षक अजय यादव, दो आबाकारी विभाग के सिपाही समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। सीओ को काफी चोट आई हैं। हवाई फायरिंग करते हुए वह भाग गए। हमले की सूचना मिलते ही एसपी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
घायलों को अस्पताल भिजवाया। एसपी डा. अशोक कुमार राघव ने बताया कि शराब माफिया की तलाश की जा रही है। उनका खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-six-policemen-injured-in-attacks-of-liquor-mafia-10660679.html
No comments:
Post a Comment