सिडनी। न्यूजीलैंड में एक महिला नींद में कार चलाते हुए कई सौ किलोमीटर आगे निकल गई। वह सिर्फ कार ही नहीं चला रही थी, बल्कि इस दौरान अपने कई दोस्तों को मोबाइल से संदेश भी भेज रही थी। हालांकि उसे सुरक्षित बचा लिया गया। महिला के एक दोस्त ने पुलिस को फोन करके इस संबंध में सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त ने नींद की दवाई ली है और वह अपने शहर हेमिल्टन से रात में कार लेकर निकली है। पुलिस को महिला की लोकेशन की जानकारी उसके मोबाइल से मिली। पांच घंटे की यात्र में महिला नींद में तीन सौ किलोमीटर निकल गई थी।
Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/oddnews-woman-drives-300km-while-asleep-4066.html
No comments:
Post a Comment