Sunday, 18 August 2013

Woman Drives 300km While Asleep


Woman drive car

सिडनीन्यूजीलैंड में एक महिला नींद में कार चलाते हुए कई सौ किलोमीटर आगे निकल गई। वह सिर्फ कार ही नहीं चला रही थी, बल्कि इस दौरान अपने कई दोस्तों को मोबाइल से संदेश भी भेज रही थी। हालांकि उसे सुरक्षित बचा लिया गया। महिला के एक दोस्त ने पुलिस को फोन करके इस संबंध में सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त ने नींद की दवाई ली है और वह अपने शहर हेमिल्टन से रात में कार लेकर निकली है। पुलिस को महिला की लोकेशन की जानकारी उसके मोबाइल से मिली। पांच घंटे की यात्र में महिला नींद में तीन सौ किलोमीटर निकल गई थी। 

Original Found Here.. http://www.jagran.com/news/oddnews-woman-drives-300km-while-asleep-4066.html


Tag: Woman Drives 300KM while asleep, Hindi News, News in Hindi, News

No comments:

Post a Comment