Monday, 19 August 2013

Salman Foots Rs 1.5 Lakh Bill For Daisy Shah's Cosmetic Surgery

Salman Khan

मुंबई। सलमान खान समाज सेवा करने में कितने आगे हैं, यह तो सब जानते हैं। अब सल्लू मियां अपनी साथी एक्ट्रेस पर भी मेहरबान हो रहे हैं। खबर है कि सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल' की खूबसूरत हीरोइन डेजी शाह की कॉस्मेटिक सर्जरी का पूरा बिल यानी डेढ़ लाख रुपए अपनी जेब से भरे हैं।

सलमान अपने दोस्तों और खासकर महिला मित्रों को महंगे गिफ्ट देने के लिए जाने जाते हैं। अब जैसे ही डेजी शाह का बिल भरने की खबर फैली तो यह सवाल पूछा जा रहा है कि डेजी पर सलमान की यह मेहरबानी क्यों? इससे पहले लवासा में फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान को डेजी के साथ साइकिल की सवारी का आनंद लेते हुए भी देखा जा चुका है।

डेजी की कॉस्मेटिक सर्जरी और सलमान द्वारा उसका बिल भरने की बात की पुष्टि शिवाजी पार्क के उस हॉस्पिटल के एक कर्मचारी ने ने भी की है, जहां उनकी सर्जरी हुई थी। इस हॉस्पिटल के कर्मचारी ने बताया कि डेजी यहां पर दो दिन थीं और उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी का बिल लगभग डेढ़ लाख रुपए आया। पूरा बिल सलमान खान की तरफ से चुकाया गया। इस मामले पर अभी तक सलमान और डेजी की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। मेंटल फिल्म की यूनिट के एक सदस्य का कहना है, 'यह तो भाई का डेजी के लिए एक गिफ्ट था और ऐसे गिफ्ट वे अपने दोस्तों को देते रहते हैं।'

Original Found Here.. http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-salman-foots-rs-15-lakh-bill-for-daisy-shahs-cosmetic-surgery-10655899.html

Tag: Salman Khan, Daisy Shah, Cosmetic Surgery, Hindi News, News in Hindi, News

No comments:

Post a Comment