नई दिल्ली। नाबालिग लड़की के यौनशोषण के आरोप में फंसे आसाराम बापू को पुलिस के समक्ष पेश होने की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो रही है। इस बीच खबर है कि आसाराम ने कहा है कि उनके समधी की मौत हो गई और पुलिस के सामने पेश होने के लिए और 15 दिनों की मोहलत चाहिए। उनकी इस मांग को पुलिस पहले भी ठुकरा चुकी है। इसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। आसाराम की गिरफ्तारी के लिए एसीपी के नेतृत्व में तीन थानेदारों की टीम भी बना दी गई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक शनिवार सुबह आसाराम जहां भी होंगे, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना हो जाएगी। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि अगर वह पेश न हुए तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना करेंगे।
Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-asaram-will-not-appear-before-police-10684162.html
No comments:
Post a Comment