Monday, 2 September 2013

Gujarat Government Take Tough Stand Against Asaram

asaram bapu
अहमदाबाद, शत्रुघ्न शर्मा। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में कानून के हत्थे चढ़े कथावाचक आसाराम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजस्थान के बाद अब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आसाराम की गैरकानूनी प्रवृत्तियों पर लगाम कसने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दे दिए हैं। सूरत कलेक्टर ने जमीन पर अवैध कब्जा करने के बदले 18 करोड़ 27 लाख रुपये के जुर्माने का नोटिस आश्रम को थमा दिया है।

यूपी के शाहजहांपुर की नाबालिग किशोरी का राजस्थान के जोधपुर में यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने आसाराम को 15 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कुछ समय पहले सूरत आश्रम पर नदी किनारे की अवैध जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा था। सरकार का निर्देश मिलते ही सूरत कलेक्टर जयप्रकाश शिवहरे ने आसाराम आश्रम को 18 करोड़ 27 लाख रुपये जुर्माने का नोटिस पकड़ा दिया है। गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, नवसारी, बनासकांठा इलाकों में आसाराम बापू आश्रम के नाम पर नदी किनारे की थोड़ी सी जमीन खरीदकर बाद में नदी किनारे की सारी जमीन कब्जाने का एक फार्मूला बना लिया था। कुछ समय पहले बनासकांठा में अरावली पर्वतमाला के एक छोटे पर्वत को ही आसाराम के बेटे नारायण सांई ने कब्जाने का प्रयास किया था। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद पुलिस नारायण सांई का बचाव करती रही। बाद में अदालत के हस्तक्षेप से यह अतिक्रमण हटाना पड़ा था। गुजरात सरकार की सख्ती को देखते हुए आसाराम के लिए मुश्किलें थमती नहीं दिख रहीं। जुलाई 2008 में आसाराम आश्रम में दो बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले में भी आसाराम के खिलाफ एफआइआर दर्ज है, जिसकी जांच रिपोर्ट अब सरकार के पास है। 

सामने आया मोदी-आसाराम का वीडियोसोमवार को गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र और आसाराम का एक वीडियो चर्चा में रहा। मोदी ने गुजरात की सत्ता संभालने के तीन-चार साल बाद ही सिद्धपुर में सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने का समारोह रखा था। इसमें सैकड़ों साधु-संतों के साथ आसाराम भी शामिल हुए थे। आसाराम के साथ कांग्रेस नेता दिग्विजय की आशीर्वाद लेते फोटो मीडिया में आने के एक दिन बाद मोदी के साथ आसाराम का वीडियो भी मीडिया में वितरित हुआ। 

Original Found Here... http://www.jagran.com/news/national-gujarat-government-take-tough-stand-against-asaram-10694691.html

No comments:

Post a Comment