Thursday, 26 September 2013

Sports News in Hindi: Varoon and vidya win national snookar title


varoon madan

लखनऊ। गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम में चल रही चौथी नेशनल सिक्स रेड कर स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब दिल्ली के वरुण मदान व कर्नाटक की विद्या पिल्लई ने सबको पछाड़ते हुए अपने नाम कर लिया है। महाराष्ट्र के राहुल सचदेव व तमिलनाडु की नीना प्रवीण रनरअप बने।
नौ दिवसीय प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पुरुष व महिला वर्ग के फाइनल में खिलाडिय़ों ने खिताबी मुकाबलों में जमकर एक दूसरे को टक्कर दी। पुरुष वर्ग का फाइनल दिल्ली के वरुण मदान व महाराष्ट्र के राहुल सचदेव के बीच खेला गया। शुरुआती दौर में दोनों ने एक दूसरे को बराबर की टक्कर दी और स्कोर आठ फ्रेमों के बाद 4-4 बराबर रहा। कड़ी मशक्कत के बाद 10 व 11वें फ्रेम में वरुण ने 32-30, 50-14, 42-22, 25-33, 14-36, 31-29, 17-53, 19-44, 39-22, 69-8 व 37-21 अंकों से चैंपियनशिप जीत ली। महिला वर्ग में नेशनल स्नूकर चैंपियन विद्या पिल्लई ने तमिलनाडु की नीना प्रवीन को 37-30, 31-32, 27-37, 41-9, 32-27 व 52-21 फ्रेमों से हरा दिया। राज्य खेल मंत्री रामकरन आर्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

Related

No comments:

Post a Comment