नई दिल्ली। गूगल ने क्विक ऑफिस एप्स को एंड्रायड और आईओएस डिवाइसेज के लिए बिल्कुल फ्री करके नया धमाल किया है। क्विक ऑफिस प्रोडक्टिविटी सूट में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डॉक्यूमेंट्स को एडिट किया जा सकता है। क्विकऑफिस में वर्ड प्रोसेसर, स्प्रैडशीट, प्रेजेंटेशन की एडिटिंग की जा सकती है।
गूगल ने क्विकऑफिस प्रोडक्टिविटी सूट को जून 2012 में खरीदा था। इससे पहले दिसंबर में इसे आईपैड पर फ्री किया गया था और अप्रैल में गूगल ने एंड्रायड और आईफोन के लिए क्विकऑफिस सूट को रिलीज किया था। क्विकऑफिस गूगल ड्राइव से कनेक्ट होता है। इसके साथ ही गूगल ने एक और सरप्राइज दिया है, जो नये यूजर 26 सितंबर से पहले क्विकऑफिस एप्प को डाउनलोड करके गूगल अकाउंट से साइन इन करेंगे, उन्हें गूगल ड्राइव पर 2 सालों तक 10 जीबी का फ्री स्पेस मिलेगा।
No comments:
Post a Comment