नई दिल्ली। आज कल एटीएम या एटीएम मशीन में पैसा डालते समय चोरी रोजमर्रा की घटना हो गई है। एटीएम मशीनों में पैसा डालने वाला ही पैसा लेकर फरार हो जाता है। इसी क्रम में आज दिल्ली के करोलबाग इलाके में मौजूद एक्सिस बैंक की एक एटीएम मशीन में पैसा डालने आया कैश वैन का ड्राइवर ही 54 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। हालांकि, वैन और बक्सा बरामद हो चुका है, लेकिन ड्राइवर का अभी तक पता नहीं चला है। गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में एक एक्सिस बैंक की कैश वैन से 3.8 करोड़ रुपये की लूट की घटना सामने आई थी।
No comments:
Post a Comment