Wednesday, 25 September 2013

News in Hindi: BlackBerry in takeover deal with Fairfax group


BlackBerry

टोरंटो। वित्तीय संकट से जूझ रही कनाडा की स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी को खरीदने का फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड ने शुरुआती करार किया है। फेयरफैक्स के कंसोर्टियम ने इस अधिग्रहण के लिए 4.7 अरब डॉलर (करीब 294 अरब रुपये) की पेशकश की है।

ब्लैकबेरी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस बिक्री के लिए सहमत हो गई है। जरूरी मंजूरियों के बाद यह सौदा पूरा हो जाएगा।

कनाडा की फेयरफैक्स के संस्थापक चेयरमैन और सीईओ भारतीय मूल के प्रेम वत्स हैं। ब्लैकबेरी में पहले से इस कंपनी की 10 फीसद हिस्सेदारी है और यह इसकी सबसे बड़ी शेयरधारक है। इस अधिग्रहण के लिए नौ डॉलर प्रति शेयर की पेशकश की गई है।

पिछले हफ्ते ही ब्लैकबेरी ने आशंका जताई थी कि इस तिमाही में बिक्री अनुमान से कम रहेगी और घाटा एक अरब डॉलर तक रह सकता है। इस करार पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेम वत्स ने कहा है कि लंबी अवधि की रणनीति के तहत ब्लैकबेरी के दुनियाभर के ग्राहकों को सुरक्षित संचार देने का काम जारी रहेगा। 

Related

No comments:

Post a Comment