जागरण संवाददाता, कोलकाता। सारधा चिटफंड घोटाले में लगातार दूसरे दिन पुलिस की पूछताछ से क्षुब्ध तृणमूल सांसद व चिटफंड कंपनी के मीडिया डिवीजन के सीईओ कुणाल घोष ने कहा कि यदि उनका मुंह खुला तो तृणमूल संकट में आ जाएगी। रविवार दोपहर पुलिस कमिश्नरेट में पूछताछ का सामना कर लौटे सांसद ने कहा कि वे सारधा चिटफंड घोटाले में पुलिस को सारी सच्चाई नहीं बता सकते। अगर उन्हें गिरफ्तार किया गया तो कई लोग मुसीबत में आ जाएंगे।
कुणाल घोष ने बताया कि पार्टी महासचिव मुकुल राय को पत्र लिख कर आंतरिक जांच पैनल के गठन की मांग की है, जिसके सामने वे पूरी सच्चाई रख सकें। वे पार्टी को संकट में नहीं डालने चाहते। उन्होंने कहा कि पत्र लिखने के बाद भी यदि पार्टी स्तर पर उनकी बात नहीं सुनी जाएगी तो वे मीडिया के सामने सच्चाई रखना चाहेंगे। हालांकि पार्टी की ओर से उन्हें प्रेस कांफ्रेंस की इजाजत न देने के संकेत मिले हैं।
No comments:
Post a Comment