लखनऊ। एक बार फिर भारतीय जमीन पर तेज तर्रार गाड़ियों की गूंज और उनके फैंस की धमाचौकड़ी सुनाई देगी, क्योंकि फिर लौट रहे हैं वो रफ्तार के सौदागर जो एक बार फिर रोमांच के दीवानों की धड़कनें बढ़ाने को पूरी तरह से तैयार हैं। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर शासन ने 25 से 27 अक्टूबर तक फॉर्मूला-1 रेस के आयोजन को हरी झंडी दे दी है।
सारी तैयारियों का जायजा लेने के बाद शासन ने जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के रफ्तार के इस महामुकाबले को कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास (आइआइडीसी) आयुक्त आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। रेस से जुड़ी सभी तैयारियों और सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर बैठक में गौर किया गया। प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा करते हुए आइआइडीसी ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम देने और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश भी दिया। बैठक में मौजूद जेपी समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमर अहमद ने बताया कि 65 हजार दर्शक स्टेडियम में बैठकर रेस का लुत्फ उठा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment